जय श्री राम जय श्री राम

गौरवशाली इतिहास जो हमे कभी पढाया नही जाता....


॥वंदे मातरम्॥

गौरवशाली इतिहास जो हमे कभी पढाया नही जाता....

भारत विश्व का संभवत एक मात्र ऐसा देश होगा जहाँ का इतिहास उस देश के इतिहासकारों ने नहीं अपितु विदेशी इतिहासकारों ने लिखा है। इन पक्षपाती इतिहासकारों ने गौरी , गजनी और अकबर को महान लिखकर भारतीयों को हीन भावना से ग्रस्त करने का प्रयास किया।


भारतीय इतिहास में अनेक ऐसे प्रसंग मिलते है जिन्हें पढ़कर पाठक अपने हमारे देशभक्त वीरों पर गर्व करेंगे। उन महान वीरों में से एक थे नरसिम्हा देव प्रथम। वह ओड़िसा के शासक थे। सन 1243 में बंगाल के मदिनापुर में बंगाल के शासक तुगहन खान से सामना हुआ। युद्ध रणनीति में कुशल राजा ने अपनी सेनाओं को एक घने जंगल में छिपा दिया और मुसलमानों की सेना की प्रतीक्षा करने लगे। तुगहन खान आश्वस्त हो गया कि नरसिम्हा देव की सेना भाग गई है। इसलिए उसने अपनी सेना को आराम करने का आदेश दे दिया। छापामार रणनीति का पालन करते हुए तुगहन खान के आराम करती सेना पर नरसिम्हा देवजी ने हमला कर दिया। उसकी सेना में भगदड़ मच गई। बड़ी कठिनाई से तुगहन खान ने अपनी भागकर जान बचाई।

तीन वर्ष बाद ही सन 1247 में बंगाल सूबे का नया गवर्नर इख़्तियार नियुक्त हुआ। उसने अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए फिर से ओड़िसा पर चढ़ाई कर दी। उसने पूरी का मंदिर घेर लिया। इस बार नरसिम्हा देव ने बड़ी दूर की रणनीति बनाई। उन्होंने अपना संदेशवाहक भेज कर इख़्तियार को सन्देश दिया कि उन्हें अपनी हार स्वीकार है। वे सामूहिक रूप से इस्लाम स्वीकार करने और पूरी के मंदिर को सौंपने के लिए तैयार है। तुर्क सेना यह सुनते ही खुशी के मारे नशे में डूब गई। इतने में पुरी के मंदिर की घंटियां बजने लगी। यह राजा नरसिम्हा देव का गुप्त ईशारा था। ओड़िया सेना ने अप्रत्याशित छापामार हमला कर इख़्तियार और उसकी सेना को बंगाल तक खदेड़ दिया। इस विजय के उपलक्ष में राजा नरसिम्हा देव ने कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण कर इस विजय को चिरस्थायी बनाया। इस मंदिर में राजा नरसिम्हा देव को हाथी पर बैठ कर, एक विदेशी मेहमान से जिराफ रूपी उपहार लेते हुए दिखाया गया है।

नरसिम्हा देव अपने पिता अनंग भीम देव (तृतीय) की तरह ही वीर थे. अनंग भीमदेव ने अपनी राजधानी कटक में निर्माण की, जो की महानदी के किनारे स्थित है. अनंग भीमदेव ने अपनी सेना को 6000 हाथियों, 12,000 तोपों, 10,000 धनुर्धरों तथा 70,000 सैनिकों से सुसज्जित किया था. बाराबती किला जो की उन्होंने ही बनवाया था, उसमें यह सेना रखी जाती थी. दिल्ली सल्तनत से लगातार होने वाले हमलों को अनंग भीमदेव (प्रथम से लेकर तृतीय तक) ने कई बार सफलतापूर्वक खदेड़ दिया था. परन्तु जैसी कि हिन्दू राजाओं के संस्कार और आदत होती थी, किसी भी उड़िया राजा ने आक्रमणकारी मुगलों के सरदारों की हत्या नहीं की. इस कारण वे बार-बार लौटकर आते और मुंह की खाते थे. राजा नरसिम्हा देव के शासनकाल में भी यही हुआ.

मुगलों ने दो बार, एक ही हिन्दू राजा से मुँह की खाई। इतिहास की यह प्रेरणादायक घटना न किसी इतिहास पुस्तक में देखने को मिलती है, न ही इस पर कोई वृत्तचित्र बना है। खेद है कि ऐसे प्रेरणादायक एतिहासिक घटना के स्थान पर हमें अकबर महान आदि को पढ़ाया जाता है, जिनका "वास्तविक शासन क्षेत्रफल" बहुत कम था ।

No comments

Theme images by sololos. Powered by Blogger.